तुम सोचते हो कि
तुम औरत को समझते हो
अरे छोड़ो...
पहले दालों के नाम समझकर बताओ ज़रा
साबुत मूंग और मूंग छिलके वाली में ही फर्क़ बतलाओ ज़रा
वो जब तुमसे कहती है कि तुमसे बात नहीं करनी
असल में उसे तुमसे बात करने की ज़रूरत सबसे ज़्यादा है
और जब वो तुमसे कुछ ढूँढने को कहे तो ढूंढ दिया करो
क्योंकि जब तुम नहीं होते हो उसके बालों की रबङ इतनी दफ़ा भी गुम नहीं होती
उसका तुमसे कुछ ढुंढवाना, अलमारी के उपर से कुछ उतरवाना
कुछ गैर ज़रूरी हिसाब बताना, बात न करना मुँह पिचकाना
और ये कहना मुझे तुम नहीं चाहिए, कह के गले लग जाना
ये बताता है कि तुम उसे कभी नहीं समझ सकते
तुम्हें बस उसके साथ बने रहना है
तुम्हें बस यही तो करना है,
बाकी तुम उसे समझ कभी नहीं सकते l
"मोरनी"
तुम सोचते हो कि
तुम औरत को समझते हो
अरे छोड़ो...
पहले दालों के नाम समझकर बताओ ज़रा
साबुत मूंग और मूंग छिलके वाली में ही फर्क़ बतलाओ ज़रा
वो जब तुमसे कहती है कि तुमसे बात नहीं करनी
असल में उसे तुमसे बात करने की ज़रूरत सबसे ज़्यादा है
और जब वो तुमसे कुछ ढूँढने को कहे तो ढूंढ दिया करो
क्योंकि जब तुम नहीं होते हो उसके बालों की रबङ इतनी दफ़ा भी गुम नहीं होती
उसका तुमसे कुछ ढुंढवाना, अलमारी के उपर से कुछ उतरवाना
कुछ गैर ज़रूरी हिसाब बताना, बात न करना मुँह पिचकाना
और ये कहना मुझे तुम नहीं चाहिए, कह के गले लग जाना
ये बताता है कि तुम उसे कभी नहीं समझ सकते
तुम्हें बस उसके साथ बने रहना है
तुम्हें बस यही तो करना है,
बाकी तुम उसे समझ कभी नहीं सकते l
"मोरनी"