Sponsored
मूक हैं प्रभु प्रार्थना मेरी
स्वीकार तो कर लोगे न ?

बहुत अज्ञानी हूँ मैं
अंगीकार कर लोगे न ?

नाव कच्ची मिट्टी की देह की
भव सागर से पार कर दोगे न ?

हैं बहुत सी त्रुटियाँ अभी बाकी
मुझ में सुधार कर दोगे न ?

तेरे सिवा कोई नहीं मेरा
मुझ से तुम प्यार कर लोगे न ?

काँटों भरी है खिज़ा जिंदगी की
राहों को मेरी बहार कर दोगे न?

मुझे तो है भरोसा तुम पर
तुम भी मेरा ऐतबार कर लोगे न?

संसार में रहूँ पर न हो संसार मुझ में
तुम इतना मुझ पर उपकार कर दोगे न?
"मोरनी"
मूक हैं प्रभु प्रार्थना मेरी स्वीकार तो कर लोगे न ? बहुत अज्ञानी हूँ मैं अंगीकार कर लोगे न ? नाव कच्ची मिट्टी की देह की भव सागर से पार कर दोगे न ? हैं बहुत सी त्रुटियाँ अभी बाकी मुझ में सुधार कर दोगे न ? तेरे सिवा कोई नहीं मेरा मुझ से तुम प्यार कर लोगे न ? काँटों भरी है खिज़ा जिंदगी की राहों को मेरी बहार कर दोगे न? मुझे तो है भरोसा तुम पर तुम भी मेरा ऐतबार कर लोगे न? संसार में रहूँ पर न हो संसार मुझ में तुम इतना मुझ पर उपकार कर दोगे न? "मोरनी"
Love
1
0 Comments 0 Shares 127 Views