Sponsored
मेरी हृदय की भाषा

मेरे भावों की परिभाषा

तुझसे सब उद्गार हैं मेरे

शब्द सभी साकार हैं मेरे

एक दिवस से कैसे पहचानूँ

मातृभाषा को जीवन मानूँ

तेरा सम्मान अभिमान है मेरा

लेखन यह आसान है मेरा

लिखने को अंग्रेजी भी लिख लूँ

पर किस शब्द में आनंद कह दूँ

हिंदी भाषी हिंदुस्तानी हो कर

हुआ अकिंचन जीवन सार्थक

नमन भारतेन्दु हरिशचँद्र को जाए

काश़ हिंदी राष्ट्र भाषा का गौरव पा जाए

हिंदी मीठी मधुर माँ की लोरी सी

अंग्रेजी फैशनेबल गौरी सी

अंग्रेज़ी से द्वेष नहीं है

मातृभाषा बिन देश यह मेरा देश नहीं है

हिंदी अपनाओ तभी जयहिंद कह पाओगे

एक सूत्र में बंध सुरक्षित रह पाओगे ....

(हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं)
मेरी हृदय की भाषा मेरे भावों की परिभाषा तुझसे सब उद्गार हैं मेरे शब्द सभी साकार हैं मेरे एक दिवस से कैसे पहचानूँ मातृभाषा को जीवन मानूँ तेरा सम्मान अभिमान है मेरा लेखन यह आसान है मेरा लिखने को अंग्रेजी भी लिख लूँ पर किस शब्द में आनंद कह दूँ हिंदी भाषी हिंदुस्तानी हो कर हुआ अकिंचन जीवन सार्थक नमन भारतेन्दु हरिशचँद्र को जाए काश़ हिंदी राष्ट्र भाषा का गौरव पा जाए हिंदी मीठी मधुर माँ की लोरी सी अंग्रेजी फैशनेबल गौरी सी अंग्रेज़ी से द्वेष नहीं है मातृभाषा बिन देश यह मेरा देश नहीं है हिंदी अपनाओ तभी जयहिंद कह पाओगे एक सूत्र में बंध सुरक्षित रह पाओगे .... (हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं)
Love
1
0 Comments 0 Shares 110 Views