Sponsored
"Time"

जब हम छोटे थे तो वक्त की रफ्तार धीमी लगती थी,
उम्र आगे बढ़ी तो लगा जैसे वक्त भी साथ चलने लगा,
ये वक्त ही तो था जो बीत रहा था
अब उसने हमे कही पीछे छोड़ दिया
हर पल बीत रहा ये वक्त,
हमे ये भी समझा रहा होता है कि,
मैं तो आरंभ से ही गतिशील था,
सही वक्त पर तुमने मेरी गति को
पहचान लिया होता तो मैं
तुम्हे भी गति प्रदान कर देता।

’’ समयावलोकन "


Like
1
0 Comments 0 Shares 111 Views
Sponsored